Thursday, May 15, 2025 11:24:19 PM

नोएडा में यातायात समाधान
नोएडा विकास प्राधिकरण ने यातायात जाम से निपटने के लिए नई योजना बनाई

नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास यातायात जाम से मुक्ति के लिए सड़क चौड़ीकरण की योजना बनी है, जिससे दैनिक वाहन आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा।

नोएडा विकास प्राधिकरण ने यातायात जाम से निपटने के लिए नई योजना बनाई
डीएनडी एक्सप्रेस वे
पाठकराज

नोएडा (डिजिटल डेस्क) - नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास दैनिक यातायात जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत, प्रेरणा स्थल की मुख्य सीमा के पास का फुटपाथ एक सड़क में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे सड़क की चौड़ाई पांच से सात मीटर तक बढ़ जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान, दलित प्रेरणा स्थल की दूसरी सीमा पूरी तरह से हटा दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लगभग 350 पेड़ों को बचाना है। 

नोएडा प्राधिकरण ने इस निर्माण कार्य के लिए स्मारक समिति से अनुमति प्राप्त की थी, जिसे प्राधिकरण को मिल चुका है। हर दिन दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से प्रतिदिन 10 लाख वाहन आते-जाते हैं, जो दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी लूप, सेक्टर-15 ए, सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी, सेक्टर-18 फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय यातायात जाम में फंस जाते हैं। सेक्टर-14 ए स्थित नोएडा प्रवेश द्वार से आने वाले वाहनों को यातायात जाम से बचाने के लिए, सेक्टर-15 ए और सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी के बीच के फुटपाथ को 1.5 मीटर तक छोटा कर एक अतिरिक्त लेन तैयार की गई है। डीएनडी लूप पर 13 पेड़ स्थानांतरित कर दिए गए हैं, लेकिन दलित प्रेरणा स्थल के पास की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में असमर्थता रही है। इस वजह से, यहां पर रोजाना यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।

इसके लिए दलित प्रेरणा स्थल समिति से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक था, जिसे नोएडा प्राधिकरण को मिल गई। अब, सेक्टर-18 फ्लाईओवर के अंतिम छोर से डीएनडी लूप तक की करीब 400 मीटर की सड़क को चौड़ा किया जा सकेगा। इससे, एक्सप्रेसवे और नोएडा के सेक्टर-18 से दिल्ली जाने वाली यातायात को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।


सम्बन्धित सामग्री