Sunday, August 03, 2025 03:56:20 AM

तेल चोरी गिरोह का खुलासा
नोएडा में तेल चोरी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 150 लीटर सिलिकन ऑयल बरामद

नोएडा पुलिस ने तेल चोरी गिरोह के दो आरोपी इमरान और प्यारेलाल को गिरफ्तार किया, 150 लीटर सिलिकन ऑयल बरामद किया गया।

नोएडा में तेल चोरी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार 150 लीटर सिलिकन ऑयल बरामद
तेल चोरी गिरोह पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय तेल चोरी गिरोह पर थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इमरान और प्यारेलाल नामक आरोपियों को सेक्टर-61 कट से सेक्टर-52 की ओर जाने वाले रास्ते के पास से उस समय दबोचा गया, जब वे चोरी किए गए सिलिकन ऑयल को लेकर भागने की फिराक में थे।

गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन ड्रमों में भरा लगभग 150 लीटर सिलिकन ऑयल बरामद किया है, जिसे आरोपी एक कंपनी से चुराकर ले जा रहे थे।

ऑपरेशन की प्रमुख बातें:

गिरफ्तारी स्थल: सेक्टर-61 कट, फेस-3 थाना क्षेत्र

गिरफ्तार आरोपी: इमरान व प्यारेलाल (दोनों वांछित)

बरामद माल: तीन ड्रम में कुल 150 लीटर सिलिकन ऑयल

प्रारंभिक जांच: कंपनी के अंदर से मिलीभगत की आशंका, गिरोह का विस्तार भी जांच के दायरे में

 

थाना फेस-3 प्रभारी ध्रुव दुबे ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी इस प्रकार की चोरी में संलिप्त रह चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी से तेल चोरी के एक सक्रिय गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसकी जड़ें औद्योगिक क्षेत्र के भीतर तक फैली हो सकती हैं। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं, जिनके आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

 

क्या है सिलिकन ऑयल?

सिलिकन ऑयल एक महंगा और औद्योगिक रूप से उपयोगी रासायनिक पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल मशीनों की चिकनाई, फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रॉनिक और कॉस्मेटिक उत्पादों में होता है। इसकी चोरी से कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान होता है।

 

प्रशासन की सतर्कता रंग लाई

इस कार्रवाई से साफ है कि नोएडा पुलिस औद्योगिक अपराधों के प्रति बेहद सतर्क है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र में सक्रिय अन्य औद्योगिक अपराधियों में भी इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें