जीत के बाद प्रेस क्लब पहुंचे पत्रकार
पाठकराज
नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव गुरुवार को सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शांतिपूर्ण और निर्विरोध रूप से सम्पन्न हो गए। इस चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी को अध्यक्ष और जय प्रकाश सिंह को महासचिव चुना गया है।
निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी:
15 नामांकन, 8 नाम वापसी
कुल 15 नामांकन दाखिल किए गए थे, लेकिन अंतिम समय में आठ लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए। अध्यक्ष पद के लिए आलोक द्विवेदी, वीरेंद्र मलिक और कुणाल जायसवाल के बीच मुकाबला था, लेकिन मलिक और जायसवाल ने नाम वापस ले लिया। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने सहमति से अपना नामांकन वापस लिया, जिससे चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया।
चुनाव अधिकारी की घोषणा
चुनाव अधिकारी अभय सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पत्रकारिता जगत में एक सकारात्मक मिसाल पेश करता है।
सद्भाव और एकता की मिसाल
चुनाव में किसी भी प्रकार की गुटबाजी या विवाद की स्थिति नहीं बनी, जिससे पत्रकारों में एकजुटता और पारस्परिक सम्मान का परिचय मिला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मीडिया की स्वतंत्रता और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।