नोएडा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो साझा करते हुए भावुक और प्रेरणादायक संदेश दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
“जो जहां पर है, वतन के काम पर है”
कुमार विश्वास ने अपने वीडियो में कहा, “आज पूरा देश पूरे लाम पर है, जो जहां पर है वतन के काम पर है...”
उन्होंने देशवासियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए बताया कि कश्मीर अब स्थिरता और खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था ने ऐसा वातावरण तैयार किया कि पिछले साल लगभग 2.8 करोड़ भारतीय पर्यटक कश्मीर गए और कश्मीरियों ने उन्हें खुलकर अपनाया।
पाकिस्तान को नहीं रास आया भारत का नया कश्मीर
कुमार विश्वास ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरता की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने बताया कि हमला उन मासूमों पर हुआ जो कश्मीर में अपनी शादी के पल बिता रहे थे। “डल झील में जब कपल अपना वक्त बिता रहे थे, तब कुछ जाहिलों ने गोलीबारी कर दी,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आतंकियों ने जानबूझकर महिलाओं को छोड़ दिया और उनसे कहा कि “जाकर मोदी को बताना” – एक सोची-समझी मनोवैज्ञानिक क्रूरता।
सभी भारतीयों की एकजुटता और भारत की जवाबी कार्रवाई
कुमार विश्वास ने कहा कि इस हमले के बाद देश की सभी राजनीतिक और सामाजिक ताकतें एकसाथ खड़ी हो गईं। हर वर्ग, हर धर्म और हर पार्टी के लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में आतंकी अजहर मसूद के परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं। उन्होंने कहा, “अभी यह जवाबी कार्रवाई की पहली किस्त है… आगे भी जारी रहेगी।”
बलूचिस्तान को लेकर बयान
अपने वीडियो संदेश में कुमार विश्वास ने बलूचिस्तान की आज़ादी का समर्थन करते हुए कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं जल्द ही एक स्वतंत्र बलूच राष्ट्र देखूं… और एक दिन वीजा लेकर वहां जाकर अपने बलूच भाइयों को गले लगाऊं।”