घटनास्थल पर रेस्कयू करते जवान
पाठकराज
देहरादून/उत्तरकाशी, 8 मई 2025 — उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में आज सुबह एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया, जिसमें पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह तीर्थयात्री शामिल थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित गंगनानी के समीप नाग मंदिर क्षेत्र में हुआ। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी और तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा था। सुबह 8:40 बजे जिला आपदा प्रबंधन केंद्र को क्रैश की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें रवाना की गईं।
घायलों की स्थिति नाजुक, सभी यात्री कर्नाटक के
उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोबाल स्वयं मौके पर पहुंचीं और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री कर्नाटक से थे। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायल हुए दो पुरुषों में एक पायलट और एक तीर्थयात्री शामिल हैं। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन सक्रिय, CM धामी ने दिए जांच के निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताते हुए बचाव एवं राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, "उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसे की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगतों को शांति व परिजनों को शक्ति दें। प्रशासन को हरसंभव सहायता पहुंचाने और जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"