नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच देश भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां लाल किला, कुतुब मीनार जैसी ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है, क्योंकि बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और पर्यटक आकर्षणों को संभावित निशाना माना जा सकता है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आम दिनों में भी इन स्थानों पर सुरक्षा कड़ी रहती है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अलर्ट स्तर और बढ़ा दिया गया है।
राजधानी के हर कोने में निगरानी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। एसीपी और एसएचओ को सतर्क रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।”
इसके साथ ही मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डा, होटल, आवासीय कॉलोनियाँ और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी अतिरिक्त पुलिसबल और इंटेलिजेंस यूनिट्स की तैनाती की गई है।
पर्यटकों को भी सतर्क रहने की सलाह
दिल्ली पुलिस ने पर्यटकों और आम नागरिकों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।