नोएडा, 13 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। नोएडा रीजन में इस वर्ष कक्षा 10वीं का कुल परिणाम 89.41% और 12वीं का परिणाम 81.29% दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 10वीं का रिजल्ट थोड़ा गिरा है, जबकि 12वीं का परिणाम मामूली बेहतर हुआ है।
पिछले वर्ष 10वीं में 91.72% और 12वीं में 80.27% छात्र सफल हुए थे। 2023 में 12वीं का परिणाम 90.27% रहा था। इस बार नोएडा रीजन देश भर के 16 सीबीएसई जोनों में 10वीं में 15वें और 12वीं में 16वें स्थान पर रहा।
कुल परीक्षा में शामिल छात्र
-
कुल छात्र: 40,000 से अधिक
-
कुल स्कूल: 210 से ज्यादा CBSE-मान्यता प्राप्त
-
प्रमुख स्कूल जिनका परिणाम 100% रहा:
-
डीपीएस, एमिटी, रेयान इंटरनेशनल, एपीएस
-
विश्वभारती पब्लिक स्कूल, बाल भारती
-
लोट्स वैली, इंडस वैली, मार्डन पब्लिक स्कूल
-
शिव नादर स्कूल
परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही स्कूलों में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। कई छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर मुस्कान थी। स्कूलों में बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा के आधार पर परिणाम दिखाए गए।
इस बार भी नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
CBSE ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपर्स या मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा से बचा जा सकता है। हालांकि, कई छात्रों का कहना है कि मेरिट सूची से मेहनत करने का मनोबल बढ़ता है और प्रतियोगी भावना बनी रहती है।