जेवर। बुलंदशहर क्षेत्र के मिलक करीमाबाद पुल के पास नहर में नहाते समय डूबे जेवर के ब्रजेश सिंह (27) का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की भरपूर कोशिशों के बावजूद युवक का पता नहीं चल पाया है। गाजियाबाद से बुलाई गई एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने गोताखोरों और स्टीमर की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन को घटनास्थल से काफी दूर तक विस्तारित किया गया है।
ग्रामीणों ने भी किया प्रयास
स्थानीय ग्रामीणों ने भी नहर की दोनों पटरियों पर ट्रैक्टरों से रस्सियाँ बांधकर युवक की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों की मांग पर नहर में छोड़ा जा रहा पानी बंद कराया गया है ताकि तलाशी अभियान को सुगम बनाया जा सके।
क्या बोले अधिकारी?
जेवर कोतवाली इंस्पेक्टर (क्राइम) के अनुसार, "नहर में पानी का स्तर और बहाव अधिक होने की वजह से ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है। हालांकि, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हुई हैं।" पुलिस व प्रशासन ने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर नहर में छोड़े जा रहे पानी को तत्काल प्रभाव से बंद कराया है।
युवक की पहचान
डूबे युवक की पहचान ब्रजेश सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी दस्तमपुर गांव, जेवर के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।