नोएडा में जश्न मनाते आंतकवाद विरोधी मोर्चा के सदस्य
पाठकराज
नोएडा। पंद्रह दिन पहले पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब भारत ने मंगलवार आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। देशभर में इस जवाबी कार्रवाई की तारीफ हो रही है और नोएडा की हाउसिंग सोसाइटियों में भी जश्न का माहौल है।
सोसाइटी में देशभक्ति की लहर
नोएडा की कई रेजिडेंशियल सोसाइटीज़ में बुधवार सुबह से ही लोग देशभक्ति के गीतों पर झूमते दिखे। लोगों ने कहा कि यह नया भारत है, जो अब सिर्फ सहन नहीं करता, बल्कि जवाब देना जानता है।
'सिंदूर पर हमला था, अब जवाब मिला है'
निवासियों ने कहा कि आतंकी हमले में महिलाओं के सिंदूर पर हमला किया गया था, और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए उन्हें न्याय मिला है।
एक स्थानीय महिला निवासी ने कहा:
"सुहागिन का सिंदूर उसकी पहचान है। अब सरकार और सेना ने इस पहचान की रक्षा की है।"
मॉक ड्रिल के कारण आज नहीं निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
हालांकि, सुरक्षा कारणों से आज तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी गई है, लेकिन कल सोसाइटी परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालकर जश्न मनाया जाएगा। निवासियों ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘मोदी सरकार का सबसे बड़ा तोहफा’ बताया है। लोगों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो देश का हर नागरिक बॉर्डर पर सेना के साथ खड़ा दिखाई देगा।