नई दिल्ली : शनिवार दोपहर दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिनभर उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। वहीं, बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी शिकायतें मिली हैं।
सुबह से छाए थे बादल, दोपहर में हुई बारिश
सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादलों की घेराबंदी देखी गई थी, जो दोपहर में बारिश में तब्दील हो गई। मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई सड़कों पर जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई।
IMD का अलर्ट: 13 मई तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक:
-
10–14 मई: पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश
-
11–12 मई: उत्तर पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
-
11–14 मई: बिहार और ओडिशा में लगातार बारिश और गरज
-
12 मई: झारखंड में गरज-बारिश
-
14–15 मई: पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की चेतावनी
मई में गर्मी सामान्य से अधिक, लेकिन तूफानों से राहत संभव
इससे पहले आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया था कि मई में देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अचानक आंधी-तूफानों के चलते गर्मी पिछले साल जैसे चरम स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी।