संभल। बाल विकास परियोजना कार्यालय, बहजोई में तैनात प्रभारी मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) मालती यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के अनुसार, बहजोई ब्लॉक के ग्राम केसोपुर रसैटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ने मालती यादव पर मानदेय जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर ट्रैप बिछाया। बुधवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय की गई सात हजार रुपये की रकम मालती यादव को सौंपी, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संभल रोड स्थित मूलचंद वार्ष्णेय के मकान में संचालित किराये के कार्यालय में दबिश दी और आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली में पूछताछ जारी, कानूनी कार्रवाई शुरू
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बहजोई कोतवाली लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
ACB की सख्ती से सरकारी विभागों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। आम जनता और विभागीय कर्मचारियों के बीच यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में अब तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।