Thursday, May 15, 2025 11:15:29 PM

योगी ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छोड़ता भी नहीं : ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए इसे नए भारत की सैन्य-सामरिक दृढ़ता का प्रतीक बताया।

भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन छोड़ता भी नहीं  ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम योगी का सख्त संदेश
कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम योगी
पाठकराज

लखनऊ, 8 मई 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं है। यदि कोई देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है तो उसे जवाब देने में नया भारत पीछे नहीं हटता।

मुख्यमंत्री गुरुवार को लोक भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 543 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के अवसर पर बोल रहे थे।

भारत की सर्जिकल ताकत का प्रदर्शन: योगी

सीएम योगी ने कहा, "विकसित भारत का रूप कल सभी ने देखा — भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता नहीं। उसकी मांद में घुसकर जवाब देता है।"
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए इसे नए भारत की सैन्य-सामरिक दृढ़ता का प्रतीक बताया।

दुनिया को हुआ भारत की ताकत का एहसास

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिन पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है और आने वाले समय में भी यह अनुभव दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा, "विकसित भारत के लिए नागरिकों का कर्तव्यबोध और उत्तरदायित्व बोध अत्यंत आवश्यक है।"

रोजगार पर जोर, युवाओं को अवसर

कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति मिल चुकी है। केवल माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही 40 हजार से अधिक नियुक्तियां हुई हैं। साल 2024 में चयनित 800 शिक्षकों में से 543 को गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।


 


सम्बन्धित सामग्री