नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने एक किरायेदार महिला को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान प्रीति गुप्ता, निवासी टावर टी-102, पैरामाउंट इकोसेंस, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹25,000 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, प्रीति गुप्ता ने अपने साथी अजीत कुमार वियोगी उर्फ राज (स्वयं को पत्रकार बताने वाला) के साथ मिलकर एक व्यक्ति से बड़ी रकम की मांग की। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसने 1 अप्रैल 2024 को अपना फ्लैट प्रीति को किराए पर दिया था, जिसका एग्रीमेंट 24 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था। इसके बावजूद महिला ने फ्लैट खाली नहीं किया।
जब फ्लैट खाली कराने का प्रयास किया गया तो प्रीति ने अजीत के साथ मिलकर पीड़ित को धमकाया। आरोप है कि दोनों ने पीड़ित को जान से मारने और उसके बेटे को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। साथ ही 25 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।
पुलिस कार्रवाई
बिसरख कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और पीड़ित के मोबाइल से मिले चैट्स के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल में रंगदारी से संबंधित वॉट्सऐप चैट और अन्य सबूत मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस उसके सहयोगी अजीत वियोगी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ जारी है और इस पूरे प्रकरण में अन्य शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर IPC की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।