आठवें मंजिल की फोटो | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की आठवीं मंजिल पर बुधवार को अचानक फॉल्स सीलिंग गिर गई, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह हादसा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय के बाहर हुआ। संयोग से उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस अत्याधुनिक इमारत का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से हाल ही में किया गया था, लेकिन बार-बार सामने आ रही निर्माण संबंधी खामियों ने भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना स्थल: आठवीं मंजिल — सीएमओ कार्यालय के पास
जानकारी के अनुसार, आठवें फ्लोर पर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु अग्रवाल का कार्यालय है। उसी फ्लोर पर यह फॉल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कोई कर्मी या आगंतुक पास में नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आवाज के साथ सीलिंग का बड़ा टुकड़ा नीचे गिरा, जिससे लोग घबरा गए और आनन-फानन में आसपास की जगहों को खाली कराया गया।
प्रशासन का बयान
डॉ. रेणु अग्रवाल (CMO, नोएडा) ने कहा:
“यह बहुत ही गंभीर मामला है। हमने इंजीनियरिंग विभाग और निर्माण एजेंसी से रिपोर्ट तलब की है। अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बार-बार उठ रहे हैं गुणवत्ता पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब सेक्टर-39 स्थित इस बहुमंजिला अस्पताल की संरचनात्मक गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। पहले भी प्लास्टर झड़ने, छत से पानी टपकने और सीवेज लीकेज जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।