सुलतानपुर, 20 मई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिसानी गांव की एक विधवा महिला के साथ दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे किनारे स्थित रामपाल फिलिंग स्टेशन को लेकर फर्जी एग्रीमेंट कर आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर कब्जा कर लिया। पीड़िता को दिए गए दो चेक बाउंस होने के बाद जालसाजी का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिसानी गांव निवासी विधवा पुष्पा देवी ने बताया कि उनके दिवंगत पति कालिका प्रसाद ने 27 मार्च 2023 को रामपाल फिलिंग स्टेशन को दो साल के लिए संचालित करने हेतु मालिक हौसिला प्रसाद को 10.80 लाख रुपये दिए थे। यह एग्रीमेंट 26 मार्च 2025 तक मान्य था।
पीड़िता के अनुसार, हौसिला प्रसाद पंप को अधिक समय तक नहीं चला सके और रकम वापस करने में टालमटोल करते रहे। 7 मई 2024 को कालिका प्रसाद की मृत्यु के बाद पुष्पा देवी ने जब पैसे की मांग की, तो हौसिला के बेटे सुनील कुमार यादव ने एक लाख पहले ही देने का दावा किया और बाकी 9.80 लाख रुपये सितंबर 2024 तक लौटाने का आश्वासन दिया। परंतु बैंक खाते में केवल एक लाख रुपये ही जमा कराए गए।
पुष्पा देवी ने 4 मार्च 2025 को कोतवाली देहात में तहरीर दी, जिसके बाद आरोपी सुनील कुमार ने उन्हें 1.80 लाख और 1.50 लाख रुपये के दो चेक दिए। लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए। 7 मार्च को सुनील ने 6.50 लाख रुपये दो किस्तों में लौटाने का नया अनुबंध पत्र बनाया, जिसमें पीड़िता के बड़े बेटे लोकनाथ को गवाह बनाया गया। पुष्पा देवी का आरोप है कि उनका बेटा उनके साथ नहीं रहता और अनुबंध फर्जी तरीके से तैयार किया गया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी न केवल रकम लौटाने में असफल रहे, बल्कि अब उन्हें और उनके परिवार को धमकियां भी दी जा रही हैं।
कोतवाली देहात के एसएचओ अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।