पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर
फेसबुक वाल से
नई दिल्ली/चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर और उनकी कंपनी पर दीनदयाल आवास योजना के तहत करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी रिमांड की मांग कर सकती है।
धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है। छौक्कर पर पहले भी जमीन घोटाले के आरोप लग चुके हैं, और ईडी पहले भी उनके व उनके परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। उस दौरान संदिग्ध दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े अहम सबूत मिले थे।
साईं आइना फार्म्स पर गंभीर आरोप
छौक्कर की कंपनी साई आइना फार्म्स पर आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम में घर देने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये लिए, लेकिन न तो उन्हें घर दिए और न ही पैसे लौटाए। ईडी के मुताबिक, कंपनी ने 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा दिया।
बेटा भी घोटाले में आरोपी
धर्म सिंह छौक्कर का बेटा सिकंदर छौक्कर भी 400 करोड़ रुपये के एक अन्य घोटाले में आरोपी है और उस पर भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया हुआ है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ईडी पूरे नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।
राजनीतिक हलकों में हलचल
धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर कांग्रेस खेमे में। माना जा रहा है कि ईडी इस मामले में और भी कई नामों तक पहुंच सकती है।