Tuesday, July 29, 2025 07:04:04 PM

नकली ISI मार्क के मोटर जब्त
ग्वालियर में BIS ने जब्त किए नकली ISI मार्क वाले मोटर

ग्वालियर के अग्रवाल ऑयल कंपनी में BIS ने नकली ISI मार्क वाले 17 इंडक्शन मोटर जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 60,000 है।

ग्वालियर में bis ने जब्त किए नकली isi मार्क वाले मोटर
ग्वालियर में नकली ISI मार्क के 17 इंडक्शन मोटर जब्त | पाठकराज
पाठकराज

ग्वालियर। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की नोएडा शाखा ने ग्वालियर के एम/एस अग्रवाल ऑयल कंपनीमें गोपनीय निरीक्षण और सर्च एवं सीज़र ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान पाया गया कि प्रतिष्ठान भारतीय मानक अधिनियम, 2016 का उल्लंघन करते हुए सिंगल फेज ए.सी. इंडक्शन मोटर (IS 996 के तहत विनिर्दिष्ट) पर नकली ISI मार्क का उपयोग कर रहा था। इन मोटरों का भंडारण और विक्रय किया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से अवैध और दंडनीय है।

इस कार्रवाई में कुल 17 नकली ISI मार्क लगे इंडक्शन मोटर जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 60,000 है।  यह सघन निरीक्षण और जब्ती कार्रवाई बीआईएस नोएडा शाखा प्रमुख विक्रांत के निर्देशन में की गई। इस अभियान का नेतृत्व उपनिदेशक हर्षित कुमार जैन, सहायक निदेशक रसुजीत चोंगदर और सौरभ भाटी ने किया।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें