प्राधिकरण का पीला पंजा | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वर्क सर्किल-2 के नोटिफाइड एरिया में स्थित भनौता गांव में लगभग 65,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर की गई।
ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) ए.के. सिंह और विशेष कार्याधिकारी रमनयन ने किया। दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। इस दौरान वर्क सर्किल-2 के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कई बार नोटिस के बाद भी नहीं मिला जवाब
प्राधिकरण को भनौता गांव के खसरा नंबर 131, 207, 228, 294, 295, और 296 में लंबे समय से हो रहे अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। संबंधित पक्षों को पहले ही नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, लेकिन न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। अभियान को शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराया गया।