यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत राज्य सरकार अपना काम शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दे रही है। इस लोन के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रोजाना 2500 से भी ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। हजारों युवा अपने खुद के बिजनेस के सपने को इससे साकार करने में लगे हुए हैं। यूपी के MSME विभाग के पास लाखों आवेदन आ चुके हैं और हजारों युवाओं के खाते में काम शुरू करने के लिए पैसा भी आ चुका है।
अगर आपको लग रहा है कि इस लोन के लिए आपको किसी खास योग्यता की जरूरत होगी या डिग्री-डिप्लोमा मांगा जाए। तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आप छोटे से छोटे काम तक के लिए भी लोन ले सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अगर आप आठवीं पास भी हैं तो समझिए काफी है। आप चाय या जूस की दुकान लगाना चाहते हैं या फिर युवाओं को जुम्बा सिखाना चाहते हैं, हर काम के लिए आप इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट लिस्ट में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 762 प्रोजेक्ट हैं, जिनके लिए सरकार लोन दे रही है। वो भी बिना ब्याज के।
आप चाहें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस शुरू करना चाहते हों या फिर फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम करना चाहते हैं, इस योजना के तहत आपको लोन मिल जाएगा। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 22 से ज्यादा सेक्टर हैं, जिनमें आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। फूड प्रोसेसिंग, कृषि सेक्टर, टेक्सटाइल, प्रिंटिंग, आईटी सेक्टर इनमें से एक हैं।
सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना लक्ष्य रखा गया है। इसलिए इस योजना के तहत शुरू किए जाने वाले कामों में लगभग हर सेक्टर को कवर किया गया है। आप चाय की दुकान खोलना चाहते हैं या फिर चावल की मिल लगाना चाहते हैं। आप जिम खोलना चाहते हैं या फिर हैंडिक्राफ्ट का काम करना चाहते हैं। आप ब्रेड बनाइए या सैलून खोलिए। पेठा बनाइए या स्कूल बैग तैयार करिए, आप 5 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। इसमें बस सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत मार्जिन मनी का इंतजाम आपको खुद करना होगा।
सेक्टर
|
सेक्टर
|
सेक्टर
|
फूड प्रोसेसिंग
|
सर्विस सेक्टर
|
स्पोर्ट्स एंड हॉबी
|
एग्री एंड एग्री फूड बिजनेस
|
टेक्सटाइल
|
प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
|
छोटे बिजनेस मॉडल
|
ऑटोमोबाइल
|
नवीकरणीय ऊर्जा
|
सीमेंट प्रोडक्ट
|
Metal & Alloy
|
शिक्षा व ट्रेनिंग
|
कागज से जुड़े प्रोडक्ट
|
होम केयर प्रोडक्ट
|
आईटी व टेक्नॉलोजी
|
इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल
|
पर्सनल केयर एंड वेलनेस
|
हेल्थकेयर और फ्रेंचाइजी
|
केमिकल पॉलीमर
|
लकड़ी के उत्पाद
|
घरों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट
|