निरीक्षण के दौरान एक शिक्षिका पर नाराजगी जाहिर करती डीएम | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन सुधारने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने दो कर्मचारियों का वेतन काटने और दो के वेतन रोकने का आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित स्कूल यूनिफॉर्म में ही आएं। यूनिफॉर्म नियम का पालन न होने पर जिम्मेदार प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
मूलभूत सुविधाओं में सुधार के आदेश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की स्थिति पर नाराजगी जताई। डीएम ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम मेधा रूपम ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, नियमित कक्षाएं संचालित करने और बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।