नोएडा एयरपोर्ट प्रतीकात्मक फोटो
पाठकराज
नोएडा 8 मई 2025 – उत्तर प्रदेश के बहुप्रतीक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य पुलिस बल की विशेष तैनाती की जा रही है। पहले चरण में 45 पुलिसकर्मियों का बैच पूरी तरह प्रशिक्षित होकर तैयार हो गया है। कुल 131 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिन्हें इमिग्रेशन सर्विसेज और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।
प्रदेश के सूचना विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी तैयार की जा रही है कि यह एशिया के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट्स में से एक हो। यहां तैनात पुलिस बल न केवल सतर्क होगा, बल्कि यात्री फ्रेंडली भी होगा।
पुलिसकर्मियों को लखनऊ स्थित फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस में इमिग्रेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, ई-वीजा मॉनिटरिंग, मानव तस्करी, जॉब स्कैम, वीजा फ्रॉड, स्मगलिंग जैसे मामलों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग आईपीएस हर्ष सिंह की निगरानी में जुलाई तक पूरी होगी।
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन सेवाओं के लिए 19 काउंटर होंगे — जिनमें 10 आगमन और 9 प्रस्थान के लिए होंगे। इन्हीं पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। सभी नियुक्त जवान ग्रेजुएट, 50 वर्ष से कम उम्र के हैं, और उन्हें अंग्रेजी व कंप्यूटर की अच्छी समझ है।
केंद्र सरकार की सिफारिश पर राज्य पुलिस की इस विशेष तैनाती से उम्मीद है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरेगी, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।