ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक सेंट्रो कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना कोट गांव के पास नेशनल हाईवे-91 पर उस समय हुई जब कार यू-टर्न लेकर आगे बढ़ रही थी। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टक्कर के बाद कार ट्रक और रेलिंग के बीच फंसी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे एक सेंट्रो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 8CT 8238) दादरी से सिकंदराबाद की ओर जा रही थी। कोट गांव के सामने यू-टर्न लेते समय एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 17AT 5120) ने पीछे से कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार हाईवे की रेलिंग और ट्रक के बीच फंस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
राहगीरों और पुलिस की तत्परता से बची जान
घटना के तुरंत बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। कार में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर कार के पार्ट्स काटकर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को पैर में गंभीर चोट लगी है जबकि अन्य दो की हालत भी स्थिर नहीं बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर रही है।
ट्रैफिक प्रभावित, बाद में सामान्य हुआ आवागमन
हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत जाम हटाकर यातायात सामान्य कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।