Friday, July 04, 2025 12:09:37 AM

ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा: किसानों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में किसान यूनियन ने एक यूनिवर्सिटी के खिलाफ जलदोहन पर प्रदर्शन किया, जिससे आसपास के गांवों में जलस्तर गिर गया।

ग्रेटर नोएडा किसानों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया प्रदर्शन
दनकौर थान पर बैठे किसान यूनियन के नेता | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने एक निजी यूनिवर्सिटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध आसपास के गांवों में जलस्तर गिरने और अवैध रूप से पानी खींचे जाने (जलदोहन) के खिलाफ था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने किया, जबकि टीकम सिंह ने अध्यक्षता की। मौके पर गौर सिटी चौकी इंचार्ज आशीष यादव, यमुना विकास प्राधिकरण के जेई विशेष यादव और सिक्योरिटी इंचार्ज राजाराम भी मौजूद रहे।

 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मानी मांगें

प्रदर्शन के दौरान हुई बातचीत में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से जलदोहन रोकने का फैसला लिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए 15 दिन का समय दिया जाए। यमुना विकास प्राधिकरण के सिक्योरिटी इंचार्ज राजाराम ने आश्वासन दिया कि

"अब यूनिवर्सिटी की निगरानी की जाएगी और पानी निकालने की कोई गतिविधि नहीं होने दी जाएगी।"

ग्रामीणों में था आक्रोश

प्रदर्शन के दौरान आसपास के गांवों के लोगों ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा भारी मात्रा में पानी खींचने से ट्यूबवेल और हैंडपंप सूख रहे हैं, जिससे पीने और सिंचाई दोनों में परेशानी हो रही है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन बाद भी समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें