Wednesday, May 21, 2025 06:53:42 PM

दिल्ली में आग लगी
दिल्ली के शाहदरा में इमारत में आग लगी, छह घायल

दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र में एक इमारत में आग लगने से छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। आग ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी।

दिल्ली के शाहदरा में इमारत में आग लगी छह घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र में स्थित एक इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर सोमवार तड़के अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के दौरान दो बच्चों समेत छह लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

धुएं से दम घुटने लगा, सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती

आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया, जिसकी पहचान 30 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। उसका इलाज फिलहाल चल रहा है। अन्य पांच लोग धुएं की चपेट में आने से दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल भेजे गए। सभी को जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया है।

 

ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी आग

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बिल्डिंग में ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

जांच जारी

शाहदरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री