Thursday, May 22, 2025 02:20:02 AM

बच्चे की दर्दनाक मौत
शौचालय टंकी में गिरकर बच्चे की हुई मौत, गांव में शोक

कुशीनगर में 5 वर्षीय आर्यन शौचालय की खुली टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में मातम और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी।

शौचालय टंकी में गिरकर बच्चे की हुई मौत गांव में शोक
ब्रेकिंग न्यूज
फाइल फोटो

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर माफी गांव के टोला शोभा छपरा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। शौचालय गया बच्चा अचानक शौचालय की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है।

गांव निवासी अमेरिका मौर्य का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन, बुधवार दोपहर शौचालय के लिए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शौचालय तक पहुंचने पर पता चला कि वहां वह नहीं है। इसके बाद उन्होंने पास में बनी शौचालय टंकी की ओर नजर डाली, तो देखा कि स्लैब टूटा हुआ है।

शक के आधार पर जब परिजन टंकी के अंदर झांके, तो मासूम आर्यन उसमें गिरा हुआ मिला।


 

अस्पताल पहुंचने से पहले गई मासूम की जान

टंकी से निकालने के बाद परिजन बच्चे को तुरंत सीएचसी रामकोला लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से गमगीन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए न भेजते हुए, गांव के बाहर दफन कर दिया। सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई।


 

गांव में पसरा मातम, प्रशासन पर सवाल

हादसे के बाद से हरपुर माफी गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय की टंकी असुरक्षित और खुली थी, जिससे हादसा हुआ। लोगों ने ग्राम प्रधान और प्रशासन से जिम्मेदारों पर कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग की है। ग्रामवासी रामजी मौर्य कहते हैं कि “अगर टंकी की देखभाल और स्लैब मजबूत होता, तो शायद आज आर्यन हमारे बीच होता।”


सम्बन्धित सामग्री