मुख्यमंत्री योगी ने छिजारसी की प्रधानाध्यापिका अंजना वर्मा को किया सम्मानित | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा, 26 मई 2025: बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षकों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। गौतमबुद्धनगर के बिसरख ब्लॉक स्थित कंपोजिट स्कूल छिजारसी की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजना वर्मा को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बेहतरीन कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षिका अंजना वर्मा की पीठ थपथपाई और कहा, "आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुझे भरोसा है कि आप आगे और भी बेहतर करेंगी।"
प्रधानाध्यापिका अंजना वर्मा ने अपने नेतृत्व में स्कूल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं:
-
बच्चों की 98% उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
-
कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को हिंदी और गणित में निपुण बनाने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
-
गुणवत्तापरक शिक्षा को प्राथमिकता दी गई, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में व्यापक सुधार हुआ।
प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
अंजना वर्मा और उनकी टीम के प्रयासों से विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय-सह-योग्यता परीक्षा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह विद्यालय अब जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है।