लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में आयोजित इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इबजा) के कॉन्क्लेव में प्रदेश की बदली तस्वीर का खाका खींचा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब कानून और व्यवस्था की दृष्टि से देश का आदर्श राज्य बन चुका है। यह राज्य अब माफिया और अपराध से मुक्त है, जहां निवेश और व्यापार के लिए बेहतरीन माहौल तैयार हुआ है।
सीएम योगी ने एसोसिएशन से आह्वान किया कि वे उत्तर प्रदेश में जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क की स्थापना के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार करें। उन्होंने कहा, "अब प्रदेश में ऐसी कोई ताकत नहीं जो व्यापारियों को डरा सके। जो दुस्साहस करेगा, यूपी पुलिस उसे मिनटों में चकनाचूर कर देगी।"
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि तब त्योहारों के समय दंगे आम थे, व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे और बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठते थे। लेकिन आज प्रदेश शांति, सौहार्द और विकास का पर्याय बन चुका है।
सीएम ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले वर्षों में किए गए सुधारों की बदौलत अब यूपी में वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर कानून व्यवस्था, और निवेश के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे न सिर्फ व्यापार को बढ़ावा मिला है बल्कि वैश्विक निवेशकों की नजरें भी उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार व्यापारियों के साथ है और भविष्य में जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।