घायल अपराधी को अस्पताल ले जाते पुलिस वाले | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। नोएडा में अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को थाना सेक्टर-24 पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। यह मुठभेड़ सेक्टर-54 के जंगलों के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। पकड़े गए बदमाश ने चौंकाने वाला बयान देते हुए पुलिस से गिड़गिड़ाकर कहा, "साहब, अब कभी नहीं आऊंगा नोएडा, इस बार प्लीज छोड़ दीजिए... आगे से कोई गलत काम नहीं करूंगा।"
घायल बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल (उम्र 26 वर्ष) निवासी प्रताप विहार, थाना विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। यह वही बदमाश है जिसने अपने साथी इरशाद (निवासी सीमापुरी, दिल्ली) के साथ मिलकर 28 अप्रैल 2025 को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति से चेन लूट की वारदात की थी।
इरशाद को पहले ही 25 जून को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार चल रहा लुटेरा नोएडा में घूम रहा है। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने सेक्टर-54 के जंगल क्षेत्र में उसकी घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
कई जिलों में दर्ज हैं मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी अंकुर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लूट, चोरी और अवैध हथियारों से जुड़े 8 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
"साहब अब गलती नहीं होगी…" – अपराधी की गिड़गिड़ाहट
जब पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार किया, तो उसने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए इंसाफ की भीख मांगी और बोला:
"अब कभी गलत काम नहीं करूंगा साहब… इस बार छोड़ दीजिए। नोएडा में कभी नहीं आऊंगा।"
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया:
"यह आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी। इसने हाल ही में नोएडा के मेट्रो स्टेशन के पास चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को आत्मरक्षार्थ गोली मारी गई।"
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। बीते कुछ महीनों में पुलिस द्वारा कई मुठभेड़ों में वांछित अपराधियों को पकड़ा गया है।