नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं के बीच थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो बेरोजगारी के बाद अपराध के रास्ते पर चल पड़े थे। इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल लूट की कई घटनाओं का राजफाश हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, एक तमंचा (315 बोर), दो नाजायज चाकू और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपियों को दादरी रोड, सेक्टर-49 रेड लाइट के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्कूटी से रेकी करते, सुनसान इलाकों में तमंचा या चाकू दिखाकर मोबाइल फोन लूटते थे। इसके अलावा वे मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी जेब से मोबाइल चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि "हम बेरोजगार हैं, इस काम में कम मेहनत में अच्छा पैसा मिलता है। चोरी के मोबाइल बेचकर नशा और शौक पूरे करते हैं।"
डीसीपी नोएडा ने बताया कि यह गैंग दिल्ली और नोएडा में दर्जनों स्नैचिंग की वारदातों में संलिप्त रहा है। पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
"ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नोएडा में कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"