ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, आधार कार्ड और एक कार बरामद की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपित पुलिस की धौंस दिखाकर टोल टैक्स से बचता था।
ऐप से बनाया फर्जी पुलिस पहचान पत्र
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सर्विस रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने परीचौक की ओर जाते समय एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ पर युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पुलिस का आईडी कार्ड भी दिखाया, जिसे देखकर असली पुलिसकर्मियों को शक हुआ। जांच में पता चला कि वह आईडी कार्ड फर्जी था, जिसे उसने मोबाइल ऐप की मदद से तैयार किया था।
आरोपित की पहचान और मकसद
गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल सिंह सिसौदिया (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो देवला, पक्षी विहार, सूरजपुर का निवासी है। राहुल ने फर्जी पहचान के लिए ‘राहुल राणा’ नाम से आधार कार्ड बनवाया, फिर उसी नाम से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी सब-इंस्पेक्टर आईडी कार्ड तैयार करवाया।
जेवर टोल प्लाजा पर किया फर्जीवाड़ा
पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उसने 17 मई को जेवर टोल प्लाजा पर पुलिस आईडी दिखाकर टैक्स नहीं दिया था। पुलिस ने टोल ऑपरेटर से पुष्टि भी कर ली है कि कार्ड दिखाकर उसे बिना भुगतान के जाने दिया गया था।
निजी कंपनी में करता है काम
पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और फर्जी पुलिस पहचान का इस्तेमाल विशेषाधिकार पाने और छूट लेने के लिए करता था।
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने इस फर्जी पहचान का इस्तेमाल और किन-किन जगहों पर किया है।