Friday, May 16, 2025 09:28:08 AM

मर्डर केस सुलझा
दिल्ली में झगड़े के बाद बाइक चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में रोहित कुमार ने झगड़े के बाद जगविंदर सिंहानिया की हत्या कर दी। रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दिल्ली में झगड़े के बाद बाइक चालक की हत्या आरोपी गिरफ्तार
इलाके में तैनात पुलिस की वैन
पाठकराज

नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर क्षेत्र की थाना पुलिस और एएटीएस ने मिलकर स्कॉर्पियो कार चालक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसने एक झगड़े के बाद बाइक चालक जगविंदर सिंहानिया की हत्या की थी। यह घटना बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में हुई थी, जहां एक स्कॉर्पियो कार और बाइक की टक्कर के बाद एक शराब की बोतल टूट गई थी।

जगविंदर सिंहानिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनकी पत्नी अंजू ने 14 अप्रैल को दर्ज करवाई थी। जगविंदर अपने पिता की आरके पुरम स्थित किराना दुकान पर काम करते थे। 13 अप्रैल को वह सुबह घर से दुकान के लिए निकले थे और रात तक लौटने वाले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो जगविंदर को एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार के साथ देखा गया। फुटेज में जगविंदर स्कॉर्पियो कार चालक से बात करते हुए और अपनी बाइक को सड़क किनारे पार्क करते हुए दिखाई दिए।

बीते रविवार को रणहौला थाना इलाके के एक नाले में एक शव मिला, जिसकी पहचान जगविंदर के परिवार ने की। आरोपित रोहित कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक खास टीम तैनात की थी।पुलिस की जांच के बाद पता चला कि जगविंदर और रोहित के बीच शराब की बोतल टूटने की वजह से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने शराब पीने की सहमति बनाई और जगविंदर को रोहित की कार में सवार होने के लिए मना लिया गया। बाद में, रोहित ने नशे की हालत में जगविंदर की हत्या कर दी और शव को बक्करवाला के नाले में फेंक दिया। रोहित कुमार कोटक महिंद्रा बैंक में काम करता था और उसने नवंबर में स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान रोहित ने अपराध कबूल किया।


सम्बन्धित सामग्री