Friday, May 16, 2025 04:17:22 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा
बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 31 घायल

बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया गया है।

बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत 31 घायल
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कैंटर
पाठकराज

बुलंदशहर। बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोडा किसान इंटर कॉलेज के पास उस वक्त हुआ जब एक कैंटर तेज रफ्तार में चलते हुए आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ा।

पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। कैंटर में सवार सभी लोग पंजाब के मोड़ा भट्टी स्थित ईंट-भट्ठे से मजदूरी कर अपने गांव वापस लौट रहे थे। मृतकों में शाहजहांपुर के मियापुर सिंधोली निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू, और कैंटर चालक शामिल हैं। चालक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।

 

27 घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

हादसे में घायल हुए 31 लोगों में से 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य चार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान विभिन्न गांवों के निवासी मजदूरों के रूप में हुई है।

 

हादसे का कारण – चालक को आई नींद

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह के अनुसार, हादसा कैंटर चालक को नींद आने के कारण हुआ। जहां हादसा हुआ, वहाँ सड़क पर ब्रेकर बना है। आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगाए, लेकिन पीछे से तेज गति में आ रहे कैंटर ने ब्रेक नहीं लगाया और ट्रक में जा घुसा।

 

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर सक्रिय

हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनकी हालत की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। घायलों ने बताया कि वे करीब आठ महीने पहले ठेकेदार के माध्यम से पंजाब गए थे। गुरुवार की रात वे एक निजी कैंटर किराए पर लेकर वापस गांव लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया, जिसने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।


सम्बन्धित सामग्री