Friday, August 15, 2025 05:19:40 AM

ठगी का मामला नोएडा में
चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख की ठगी, 10 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा की अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 38 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस ने थाना सेक्टर-126 में मामला दर्ज कर जांच आरंभ की।

चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख की ठगी 10 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। कारोबारियों के लिए चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-136 स्थित अक्षमाला सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ चना सप्लाई के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी की गई। कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ ने अदालत के आदेश पर थाना सेक्टर-126 में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अक्षमाला सॉल्यूशन प्रा. लि. उर्वरक, कीटनाशक, बीज और कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री का कार्य करती है। वर्ष 2024 में कंपनी के कर्मचारी अमित महात्रे से लातूर निवासी बस्वाधर गंगाधर स्वामी ने संपर्क साधा और चना सप्लाई का प्रस्ताव दिया। इसके बाद कंपनी के खरीद अधिकारी विपिन प्रह्लाद राव ने आरोपितों के माध्यम से सौदा तय कराया। इसमें आशापूर्ण आयल ट्रेडर, दीपक भानुशाली, मीनल भानुशाली, गुरुदेव ट्रेडिंग, विपुल एल लालजी भानुशाली, वर्धमान एंटरप्राइजेज और भद्रा हार्दिक प्रोपराइटर के नाम शामिल हैं।

 

सप्लाई का झांसा देकर रकम हड़प ली
कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि सभी आरोपितों ने आपसी साजिश के तहत चना सप्लाई का झांसा देकर 38 लाख रुपये की रकम हड़प ली। कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो माल की आपूर्ति की गई और न ही भुगतान लौटाया गया।

 

कोर्ट से मिला सहारा
न्याय की उम्मीद में कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद थाना सेक्टर-126 पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।


बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक
भाजपा पश्चिमी यूपी की अहम बैठक, मिशन 2027 पर होगी रणनीतिक चर्चा

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी की बैठक, जहां मिशन 2027 के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। धर्मपाल सिंह और अन्य नेता शामिल होंगे।

Pathak Raj

भाजपा पश्चिमी यूपी की अहम बैठक मिशन 2027 पर होगी रणनीतिक चर्चा
गौतमबुधनगर में आयोजित अनुसूचित जाति कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक कल (गुरुवार) ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन की वर्तमान खामियों पर खुलकर चर्चा की जाएगी और इन्हें दूर करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को मिशन 2027 के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए जाएंगे। बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

19 जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री होंगे शामिल

बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 19 जिलों के जिलाध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों की समस्याओं, संगठनात्मक चुनौतियों और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी से संबंधित मुद्दे सामने रखेंगे। पार्टी का प्रयास है कि किसी भी स्तर पर असंतोष या नाराजगी के कारणों का पता लगाया जाए और उसे समय रहते दूर किया जाए।

 

रणनीति पर रहेगा फोकस

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है। इसके तहत हर कार्यकर्ता की राय सुनी जाएगी ताकि जमीनी स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार हो सके। भाजपा ने पहले से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारी तेज कर दी है, जबकि सपा और अन्य दल भी गोपनीय बैठकों के जरिए अपनी रणनीति बना रहे हैं।

 

सोशल मीडिया को बनाया जाएगा हथियार

भाजपा नेतृत्व का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए सोशल मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा। हर कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने, अधिक अकाउंट बनाने और योजनाओं की उपलब्धियों को लगातार साझा करने के निर्देश दिए जाएंगे।


होटल ने बुकिंग रद्द की
नोएडा में सत्यापन के नाम पर क्षेत्रीय भेदभाव का मामला: होटल ने बंगाल के पिता-पुत्र को ठहरने से किया मना

नोएडा के होटल ने कोलकाता के निवासी पिता-पुत्र की बुकिंग रद्द कर दी, ओयो और पुलिस ने किसी भी भेदभाव की बात से इंकार किया।

Vikash Rajput

नोएडा में सत्यापन के नाम पर  क्षेत्रीय भेदभाव का मामला होटल ने बंगाल के पिता-पुत्र को ठहरने से किया मना
फाइल फोटो
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-44 स्थित एक होटल में कोलकाता के रहने वाले पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को ठहरने से मना करने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात की है, जब दोनों राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने नोएडा आए थे।

 

ओयो बुकिंग रद्द, होटल ने दिया विवादित कारण

पीड़ित पिता के मुताबिक, उन्होंने ओयो के माध्यम से सेक्टर-44 के होटल में दो रातों के लिए बुकिंग की थी। लेकिन होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग अचानक रद्द कर दी। जब कारण पूछा गया, तो कथित रूप से बताया गया कि स्थानीय पुलिस के निर्देशों के तहत 15 अगस्त तक बंगाल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुरक्षा कारणों से होटल में ठहरने की अनुमति नहीं है। पिता ने साफ किया कि वह पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, बांग्लादेशी नहीं, लेकिन होटल स्टाफ ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।

 

दूसरे होटल में ठहरने की मजबूरी

बुकिंग रद्द होने के बाद पीड़ित ने ओयो कस्टमर केयर से संपर्क किया, जहां 7–10 दिनों में रिफंड का आश्वासन दिया गया। मजबूर होकर पिता-पुत्र को सेक्टर-49 के एक अन्य होटल में ठहरना पड़ा, जो स्केटिंग रिंक से काफी दूर था।

 

ओयो और पुलिस का बयान

ओयो ने घटना पर खेद जताते हुए होटल की लिस्टिंग अपने प्लेटफॉर्म से हटा दी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने होटलों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है और किसी भी प्रकार के क्षेत्रीय भेदभाव का समर्थन नहीं करते।

वहीं, नोएडा पुलिस ने कहा कि उन्होंने किसी भी होटल को बंगाल या अन्य राज्यों के नागरिकों को ठहरने से रोकने का आदेश नहीं दिया है। केवल बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच करने को कहा गया है, और यदि दस्तावेज वैध हैं तो उन्हें ठहरने से मना नहीं किया जा सकता।


दो बड़ी आग की घटनाएं नोएडा में
नोएडा में दो जगह भीषण आग की घटनाएं, दमकल विभाग की घंटों मशक्कत से टली बड़ी जनहानि

नोएडा में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगी। दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु भारी नुकसान हुआ।

Vikash Rajput

नोएडा में दो जगह भीषण आग की घटनाएं दमकल विभाग की घंटों मशक्कत से टली बड़ी जनहानि

नोएडा। शहर में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं। दोनों ही मामलों में दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की सतर्कता से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दोनों जगहों पर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

 

पहली घटना – सेक्टर-10, फेज-वन थाना क्षेत्र

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर-10 स्थित तीन मंजिला टावर में बनी फर्नीचर की एक दुकान में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लपटें और धुआं इतनी तेजी से फैलने लगा कि टावर के अन्य हिस्से भी चपेट में आ गए। उस समय टावर में मौजूद 4–5 लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे दमकल की छह गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने ब्रीदिंग एनालाइजर किट पहनकर दोनों तरफ से हाउस पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। ऊपर वाले तल पर आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को एक घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए अन्य स्टेशनों से चार अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं।

दमकल विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऊपर वाले तल पर रखा पूरा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल दुकानदार और अन्य व्यापारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

 

सेक्टर 73 के ग्लोबल होम सोसाइटी के फ्लैट में आग

वहीं बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब को सेक्टर-73 स्थित ग्लोबल होम सोसाइटी में पांच मंजिला इमारत के चौथे तल पर आग लग गई। यह घटना थाना सेक्टर-113 के अंतर्गत सर्फाबाद इलाके की है। आग लगने की सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों घटनाओं के बाद फायर विभाग ने व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं और समय-समय पर आग से बचाव का प्रशिक्षण लें। साथ ही, किसी भी आग की घटना में तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके।



हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें