नोएडा के बहलोलपुर अंडरपास के पास बोलेरो पिकअप में
नोएडा में बोलेरो पिकअप में आग लगने से बड़ा हादसा टला
नोएडा, 3 मई 2025: शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर अंडरपास के पास एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना के समय चालक वाहन में अकेला था और समय रहते बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग की चपेट में आकर वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है जब नोएडा नंबर की बोलेरो पिकअप वाहन बहलोलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह अंडरपास के पास पहुंची, वाहन के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल आया। कुछ ही मिनटों में इंजन में आग भड़क उठी और पूरे वाहन में फैल गई।