नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने ज़हर पीकर आ

कर्ज से परेशान प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने खाया ज़हर, सुसाइड नोट में चार कर्जदाताओं पर प्रताड़ना का आरोप

ब्रेकिंग

ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित एनआरआई रेजिडेंसी सिटी सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे फरमान सैफी ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

थाना बीटा-2 प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, फरमान सैफी ने आत्महत्या के प्रयास से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें चार लोगों के नाम का उल्लेख करते हुए उन पर मूल रकम से अधिक ब्याज वसूलने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। फरमान और उसके पिता जमालुद्दीन सैफी, दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, फरमान ने करीब पांच साल पहले 1.25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। वक्त पर रकम न चुका पाने पर कर्जदाताओं द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे तंग आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

घटना की रात फरमान ने ‘आलआउट’ नामक कीटनाशक पी लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। समय पर इलाज शुरू होने से उसकी जान बचाई जा सकी। बीटा-2 थाना पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर चारों संदिग्धों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि फरमान के बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।