नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर एक अश्लील वीडियो वाय

दलित प्रेरणा स्थल पर रील के नाम पर अश्लीलता, युवक ने महिला वेश में पुलिसकर्मी के सामने किया डांस

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल एक बार फिर विवादों में आ गया है, लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक या सामाजिक सभा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अश्लील रील वीडियो है। वीडियो में एक युवक महिला का परिधान पहनकर गाने पर अश्लील अंदाज़ में डांस करता नजर आ रहा है, वह भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी के सामने।

वीडियो में युवक “दुल्हा तू एक रात का, दुल्हन मैं एक रात की” जैसे डायलॉग पर प्रदर्शन करता दिख रहा है। कुछ सेकंड की इस वीडियो क्लिप में वह महिला के अंगवस्त्र (अंडरगारमेंट्स) में, खुलेआम अश्लील हरकतें करता नजर आता है। इतना ही नहीं, दूसरे वीडियो में दो युवक सार्वजनिक बेंच पर बैठे अन्य युवक-युवतियों के सामने जाकर डांस करते और अशोभनीय हरकतें करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पहले वीडियो में पुलिसकर्मी खुद घटनास्थल पर मौजूद है, लेकिन वह वीडियो बनते या युवक को रोकते हुए नजर नहीं आता। यह दृश्य लोगों में पुलिस की निष्क्रियता और सार्वजनिक स्थानों की गरिमा की अनदेखी को लेकर नाराजगी पैदा कर रहा है।

 

सोशल मीडिया पर भारी विरोध, कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने इसे "दलित प्रेरणा स्थल की गरिमा का अपमान" और "सार्वजनिक अश्लीलता का मामला" बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की अपील की है।

 

पुलिस ने लिया संज्ञान, युवक की पहचान में जुटी टीम

नोएडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, वीडियो की लोकेशन और युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया हैंडल खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो हाल ही में शूट किया गया है और इसमें दिख रहा युवक शहर का ही निवासी हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वीडियो में दिख रहा वर्दीधारी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था या महज़ संयोगवश वहां मौजूद था।