भीषण आग से खाक हुआ गद्दों का गोदाम, लाखों का नुकसान
ग्रेटर नोएडा। — सूरजपुर कस्बे में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गद्दे के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग ने कुछ ही समय में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
गोदाम मालिक के अनुसार, गोदाम में गद्दों के अलावा फोम, कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी गई थी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट रिपोर्ट आने तक पुष्टि करने से इनकार किया है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित पक्ष को यथासंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है।