करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर परिजनों का फूटा गुस्सा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अनवरगढ़ गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय किसान अनीस की बिजली करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि जिस बिजली लाइन से करंट आया, वह पिछले एक महीने से टूटी और लटकी हुई थी, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी।
बुधवार को अनीस अपने खेत में ट्रैक्टर से ट्रॉली जोड़ने का काम कर रहे थे, तभी ट्रॉली ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। लाइन में अचानक करंट आ जाने से अनीस उसकी चपेट में आ गए, और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि
दो महीने पहले आई तेज आंधी में बिजली का खंभा झुक गया था, जिससे हाई वोल्टेज लाइन जमीन के करीब आ गई थी।
लगातार कई बार शिकायत करने के बावजूद, बिजली विभाग ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया।
विभाग ने कुछ समय के लिए लाइन की बिजली सप्लाई बंद की थी, लेकिन बुधवार को बिना किसी सूचना के लाइन में करंट वापस आया, जो अनीस की जान ले गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अनीस अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। गांव में शोक की लहर है और गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना रबूपुरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि
"शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।"