ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक ढाबे पर कर्मचारियों क

ग्रेटर नोएडा: ढाबे पर काम कर रहे दो कर्मचारियों में विवाद, लोहे के पंच से हमला कर एक घायल

चोट के निशान

ग्रेटर नोएडा (दनकौर)। दनकौर कस्बे में स्थित एक ढाबे पर गुरुवार रात उस वक्त हंगामा हो गया, जब आपसी कहासुनी के बाद दो कर्मचारियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर लोहे के पंच से हमला कर दिया। इस हमले में घायल दीपू नामक कर्मचारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 

सिर और कंधे में आई चोटें, दी गई प्राथमिक चिकित्सा

घायल दीपू ने बताया कि वह रोज़ की तरह ढाबे पर काम कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर उसके सहकर्मी से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर आरोपी ने अचानक लोहे का पंच निकालकर दीपू पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। परिजनों ने दीपू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आया।

 

रंजिश की जताई आशंका, पुलिस में शिकायत दर्ज

घायल दीपू ने शुक्रवार को कोतवाली दनकौर में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। दीपू ने बताया कि हमला करने वाला युवक हरियाणा का रहने वाला है और वह भी दनकौर में रहकर उसी ढाबे में कार्यरत है। दीपू का आरोप है कि आरोपी कर्मचारी पहले से ही उससे रंजिश रखता था और इसी वजह से उसने जानबूझकर हमला किया।

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

कोतवाली दनकौर पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।