नोएडा के नगला चरणदास में 16 करोड़ की लागत से नया ब

नोएडा के नगला चरणदास में 33 केवी बिजली घर का उद्घाटन

बिजली घर का उद्घाटन करते सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह

नोएडा। गौतमबुद्धनगर के नगला चरणदास गांव को आज एक बड़ी सौगात मिली, जहां क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने 33/11 केवी के नए बिजली घर (पावर सब-स्टेशन) का विधिवत उद्घाटन किया। यह पावर हाउस लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इससे आसपास के हजारों लोगों को बेहतर व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद है।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह नया बिजली घर पूरी तरह स्वचालित (ऑटोमैटिक सिस्टम) से लैस है और इसमें लोड शेयरिंग की आधुनिक व्यवस्था की गई है। यह सब-स्टेशन नगला चरणदास समेत आसपास के नंगला, सालारपुर, बहलोलपुर, सेक्टर-145, 146, 147 आदि क्षेत्रों को कवर करेगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा—

"यह बिजली घर क्षेत्र के विकास की रीढ़ बनेगा। इससे किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं और छोटे उद्योगों को स्थायी लाभ मिलेगा।"

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली अवसंरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है, ताकि भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके। लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या में कमी, तेजी से लोड वितरण और फॉल्ट पहचानने की क्षमता, गांवों और सेक्टरों में स्थायी बिजली आपूर्ति, किसानों के लिए सिंचाई में मदद मिलेगी।