सुपरटेक इकोविलेज-1 में सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग

सुपरटेक इकोविलेज-1 में हाउसकीपिंग और सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर

हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी में काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ ने मंगलवार को मुख्य द्वार पर हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि सोसायटी की पुरानी मेंटेनेंस एजेंसी ग्रैविटी की ओर से बार-बार वादे किए गए, लेकिन आज तक वेतन नहीं दिया गया। अधिकांश कर्मचारी 10 से 12 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करते हैं। उनका कहना है कि पहले ही यह वेतन न्यूनतम है, ऐसे में दो महीने से भुगतान न होने पर स्थिति और खराब हो गई है।

सुरक्षाकर्मी अजय सिंह ने बताया कि घर का किराया, बच्चों की फीस और राशन के खर्च पूरे करना अब मुश्किल हो गया है। “दो महीने से सैलरी नहीं मिली और ऊपर से कोई ठोस जवाब भी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में ड्यूटी निभाकर परिवार चलाना संभव नहीं।” हड़ताल के कारण सोसायटी में सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, वे ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे।

सोसायटी में रहने वाले कई निवासियों ने भी कर्मचारियों का समर्थन किया। उनका कहना है कि उनसे हर महीने मेंटेनेंस शुल्क समय पर वसूला जाता है, तो कर्मचारियों को भी सैलरी समय पर मिलनी चाहिए।