नोएडा में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की पहल से गरीब ब

राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने गरीब बच्चों को बांटे स्कूल बैग

विनोद शर्मा को सम्मानित करते संस्था के सदस्य

नोएडा। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद नोएडा महानगर के सदस्यों ने विनोद शर्मा का स्वागत किया।

विनोद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि अपने क्षेत्र में किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई बीच में न रुके। “हमारा प्रयास रहेगा कि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।” 

कार्यक्रम में संस्था के महामंत्री ज्ञानेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पंडित समीर गौतम, सुशील शर्मा, अतुल शर्मा, अमोध शर्मा, धरमपाल शर्मा, नरेंद्र भारद्वाज, बॉबी शर्मा और विष्णु गुप्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक हैं।