नोएडा सेक्टर 10 के डी ब्लॉक में गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा टला
नोएडा। यूपी का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति सवालों के घेरे में है। शहर में लगे हजारों बिजली के खंभे जर्जर हालत में हैं। शुक्रवार को सेक्टर-10 के डी ब्लॉक में एक खंभा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे लोग और वाहन इसकी चपेट में नहीं आए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हर साल बनता है एस्टीमेट, पर खंभे स्टोर में नहीं
जानकारी के अनुसार, यूपी पावर कॉर्पोरेशन के निर्देश पर हर साल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) के अधिकारी पुराने खंभों को बदलने के लिए एस्टीमेट तैयार करते हैं। लेकिन स्टोर में खंभों की कमी के कारण यह काम अधूरा रह जाता है। नतीजतन, जर्जर खंभों के सहारे ही बिजली आपूर्ति का दायित्व निभाया जा रहा है।
लोगों में डर, हादसों की आशंका बढ़ी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के मौसम में इन खंभों के गिरने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इससे लोगों की जान को खतरा रहता है। सेक्टर-10 में शुक्रवार को हुई घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
जिम्मेदार विभाग पर उठे सवाल
निवासियों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल औपचारिकता निभाने में जुटा है। एस्टीमेट बनाने के बाद भी खंभों की खरीद और आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं, निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही खंभों की आपूर्ति सुनिश्चित कर मरम्मत व बदलने का काम शुरू किया जाएगा।
त्वरित कार्रवाई की मांग
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते जर्जर खंभों को नहीं बदला गया, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन और पावर कॉर्पोरेशन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।