झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव, अंडरपास बंद
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, लेकिन साथ ही भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी कर दी। देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद शहर का पारा लुढ़क गया, मगर कई मुख्य सड़कों और कॉलोनियों में हालात बिगड़ गए।
मुख्य सड़कों पर 'मिनी तालाब' सुबह से तेज बारिश ने नोएडा की कई प्रमुख सड़कों को मिनी तालाब में बदल दिया। सेक्टर-93, सुपर एमआईजी फ्लैट्स के रास्ते में पानी इतना भर गया कि पैनल बॉक्स तक पानी पहुंच गया। एहतियातन पूरे सेक्टर की बिजली काट दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद नालियों की सफाई नहीं कराई गई, जिसकी वजह से हालात बिगड़े।
अंडरपास और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित भारी जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई अंडरपासों को बंद करना पड़ा। एक्सपो मार्ट अंडरपास में एक बस खराब होकर फंस गई, जिसे हटाने के लिए प्रशासन को क्रेन मंगानी पड़ी। तिलपता गांव, सेक्टर गामा-1 और गौड़ सिटी समेत कई इलाकों में पानी भर गया। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से ही वैकल्पिक मार्गों की घोषणा कर दी थी, ताकि लोग जाम में फंसने से बच सकें।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हालात गंभीर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई कॉलोनियों और सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। गौड़ सिटी समेत कई सोसायटियों में पार्किंग तक पानी भर गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।