नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने रैपिडो के साथ साझेदारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रैपिडो में साझेदारी, यात्रियों को मिलेगी आसान कैब सुविधा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ऐप-बेस्ड कैब सेवा प्रदाता रैपिडो के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत एयरपोर्ट परिसर में विशेष पिक-अप लोकेशन निर्धारित किए जाएंगे, जहां से यात्री सीधे रैपिडो राइड ले सकेंगे।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सहायता के लिए इन स्थानों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे और स्पष्ट दिशा-निर्देश संकेतक भी लगाए जाएंगे, जिससे उन्हें एयरपोर्ट के अराइवल गेट से पिक-अप पॉइंट तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो।

 

सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“रैपिडो के साथ यह साझेदारी हमें एक तकनीक-सक्षम और सुविधाजनक मोबिलिटी विकल्प देने में समर्थ बनाती है। इसका मकसद यात्रियों को एकीकृत और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट अनुभव प्रदान करना है।”

 

दिल्ली-एनसीआर से होगा डायरेक्ट कनेक्शन

नोएडा एयरपोर्ट को पूरे दिल्ली-एनसीआर से जोड़ने के लिए कई ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली के लाखों लोगों को हवाई यात्रा की सीधी सुविधा मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो कि जेवर में करीब 3296 एकड़ में तैयार हो रहा है, का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि नवंबर 2025 तक यह एयरपोर्ट अपनी सेवाएं शुरू कर देगा। परियोजना के अधिकारियों के अनुसार, यह देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक, व्यापारिक व पर्यटन सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा।