जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने बढ़ते तनाव के

एलओसी पर तनाव के बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

श्रीनगर में बैठक करते सीएम

श्रीनगर। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाक सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बैठक का उद्देश्य सीमा और एलओसी क्षेत्रों में नागरिक जीवन की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे की मजबूती और किसी भी संभावित चुनौती का त्वरित और प्रभावी जवाब सुनिश्चित करना था।

 

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

  • राहत और पुनर्वास योजनाओं की तैयारी की समीक्षा

  • स्वास्थ्य और आपात सेवाओं की तत्परता का मूल्यांकन

  • नागरिकों को अफवाहों से दूर रहने की अपील

सीएम उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों से कहा:

"हमारी प्राथमिकता हर नागरिक का जीवन और उसकी गरिमा है। हालात जैसे भी हों, हमें पूरी तैयारी के साथ हर चुनौती का सामना करना होगा।"

बैठक में राज्य के गृह विभाग, पुलिस, सेना और आपदा प्रबंधन विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।