भारत निर्वाचन आयोग ने मानदंडों का पालन न करने पर 3

चुनाव आयोग ने गैर-मान्यता प्राप्त दलों की सूची से गौतम बुद्ध नगर के 5 दलों को हटाया

नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग ने मानदंडों का पालन न करने पर देशभर के 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से बाहर कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश के 115 दल शामिल हैं, जबकि गौतम बुद्ध नगर के 5 राजनीतिक दल—हिंदुस्तान क्रांतिकारी दल, जन क्रांति समाज पार्टी, मदर इंडिया पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश विकास पार्टी और राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी—भी इस सूची में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के अनुसार, इन दलों ने वर्ष 2019 से लगातार छह वर्षों तक न तो विधानसभा और न ही लोकसभा का कोई चुनाव लड़ा। इसके अलावा, ये अपने पंजीकृत पते पर मौजूद भी नहीं पाए गए। आरपी अधिनियम, 1951 की धारा 29(बी) और 29(सी) के तहत इन दलों को मिलने वाले सभी लाभ—जैसे आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत कर छूट और चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के तहत मिलने वाली सुविधाएं—अब समाप्त हो जाएंगी।

चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट और जून 2025 में शुरू किए गए सत्यापन अभियान के आधार पर की। देश में अब 2,520 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दल बचे हैं, जबकि 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय दल सक्रिय हैं। सूची से बाहर किए गए राजनीतिक दल आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग में अपील कर सकते हैं।