बी. चंद्रकला को मिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार, वीना कुमारी मीना के विदेश दौरे के चलते जिम्मेदारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने तेज़-तर्रार और लोकप्रिय आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह पहले से ही महिला कल्याण विभाग की सचिव हैं। अब वे इन दोनों अहम सामाजिक विकास विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी।
विदेश यात्रा पर वीना कुमारी मीना, अस्थायी रूप से सौंपी गई जिम्मेदारी
यह निर्णय वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीना कुमारी मीना के रूस दौरे पर जाने के कारण लिया गया है।
वीना कुमारी मीना (1993 बैच) फिलहाल 27 जुलाई तक विदेश यात्रा पर हैं
उनके पास बाल विकास पुष्टाहार, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी थी
उनके विदेश प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों का प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभाग का प्रभार आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को दिया गया है।
बी. चंद्रकला: कार्यक्षमता और कड़क प्रशासन का चेहरा
बी. चंद्रकला तेलंगाना की मूल निवासी हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है:
जिलाधिकारी: प्रतापगढ़, हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ
पूर्व में सचिव पंचायती राज विभाग
वर्तमान में सचिव महिला कल्याण विभाग, और अब बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार
उनकी छवि एक कर्तव्यनिष्ठ, पारदर्शी और तेज़ फैसले लेने वाली अधिकारी की रही है। सोशल मीडिया पर भी उनकी कार्यशैली को काफी सराहा गया है।
UP प्रशासनिक फेरबदल: IAS और IPS अधिकारियों के तबादले जारी
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा हाल ही में कई IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके अंतर्गत:
2021 बैच के 17 अधिकारियों को उच्च वेतनमान
आईएएस आलोक कुमार द्वितीय और वीना कुमारी मीना को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन प्रस्तावित
कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जा रहे हैं, ताकि प्रशासनिक कामकाज प्रभावित न हो