ग्रेटर नोएडा: लापता युवक का शव बुलंदशहर में मिला, हत्या की आशंका—बिसरख पुलिस पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर। रोजा जलालपुर गांव से लापता युवक नरेश का शव बुलंदशहर जिले में बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक बीते दो दिनों से लापता था, लेकिन परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के बावजूद बिसरख पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
परिजनों का आरोप है कि नरेश की हत्या कर शव को सुनियोजित ढंग से दूसरी जगह फेंका गया, ताकि मामले को दबाया जा सके। शव मिलने की सूचना मिलते ही नरेश के परिवार और ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया। आक्रोशित परिजन शव को लेकर बिसरख कोतवाली पहुंचे और मुख्य द्वार पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया।
क्या है मामला?
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी नरेश दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस से बार-बार संपर्क भी किया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बुलंदशहर जनपद की सीमा में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान नरेश के रूप में की गई। शव की हालत देख कर परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
नरेश के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने बार-बार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने हर बार टालमटोल किया। अगर समय पर कार्रवाई होती, तो शायद आज नरेश जिंदा होता। ये सीधी हत्या है, और इसे छुपाने की कोशिश की जा रही है।" परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को नाम बताए गए थे, लेकिन कोई पूछताछ नहीं की गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और हत्या की आशंका की गहराई से जांच की जाएगी। "मामले की निष्पक्ष जांच होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।"