गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटना ह

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर विमान हादसा, सभी 242 यात्रियों की मौत की पुष्टि, डीएनए से होगी पहचान

अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर विमान हादसा

नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुरुवार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाली विमान दुर्घटना हुई। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट संख्या AI171), जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद शाहीबाग क्षेत्र के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के अनुसार, विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि "इस हादसे में किसी का बचना लगभग नामुमकिन था।" विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विमान में मौजूद थे। हादसे की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

शवों की पहचान में आ रही दिक्कत

अब तक 100 शवों को घटनास्थल से बरामद किया जा चुका है, लेकिन अधिकांश शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इनकी पहचान केवल डीएनए जांच के बाद ही संभव होगी।

 

डीएनए सैंपल देने की विशेष व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी ने जानकारी दी कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के 'कसोटी भवन' में डीएनए सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है। परिजनों में से माता-पिता या संतान डीएनए सैंपल देने के पात्र होंगे। यह भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।

 

आपातकालीन संपर्क नंबर जारी

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ने यात्रियों से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:  

6357373831 6357373841

एयर इंडिया की हेल्पलाइन: इस भीषण हादसे के बाद एयर इंडिया ने परिजनों के लिए हॉटलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है।